उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात
जिला संवाददाता के0 के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त बिजली दिए जाने के सम्बंध में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का सुभारम्भ लखनऊ से किया गया, मा0 मुख्यमंत्री जी का सजीव प्रसारण मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, मा० विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, मा० विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, मा० जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, मा० सांसद प्रतिनिधि रविकांत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की उपस्थिति में विकास भवन के रानी लक्ष्मी बाई सभागार में मा० मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति कार्यक्रम का एल०सी०डी० के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को दी बडी सौगात नलकूपों के बिजली बिल 1 अप्रेल 2023 से हुए माफ जनपद जालौन के निजी नलकूप उपभोक्ता 13554 हुए लाभाविंत।
मा० सदर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देकर निजी नलकूपों के बिजली बिल 1 अप्रैल 2023 से माफ किया है, अब किसी भी किसान को कोई विद्युत बिल नहीं देना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करके लाभान्वित कराया जा रहा है। आप लोग भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। अधिशासी अधिकारियों से कहा कि इस योजना का प्रचार प्रसार कर जनपद के किसान भाइयों को लाभान्वित कराया जाए।
मा० जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस दिन के लिए आज मुख्यमंत्री जी ने यह योजना लागू करके किसानों को लाभान्वित कराया है यह योजना 1 अप्रैल 2023 से आने वाले समय तक के लिए निजी नलकूपों का बिल माफ किया गया है, उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी की सरकार देश में बनी है तो देश विश्व की पांचवी शक्ति बन चुका है अर्थव्यवस्था में अब प्रधानमंत्री जी का इरादा है कि आने वाले समय में तीसरी अर्थव्यवस्था की शक्ति बने। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग माननीय मुख्यमंत्री जी की इस योजना को जो लागू करके किसानों का विद्युत बिल माफ किया है किसान खाद व बीज के लिए परेशान रहता था तो बिजली बिल कहां से भर पाए इसको ध्यान में रखते हुए सरकार अपने संकल्प पत्र में जो घोषणा किया था उसमें आज विद्युत बिल को माफ किया गया है।
मा० जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि किसानों का आज विद्युत बिल माफ करके माननीय मुख्यमंत्री जी ने किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी ने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कर गरीब लोगों का पेट पालने का कार्य किया है इसके अलावा भारत सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता विधुत आर के यादव, अधिशाषी अभियंता आदि अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?