14 मार्च को होगा जवाबी कव्वालियों का आयोजन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) स्थानीय नगर के मोहल्ला उदनपुरा स्थित हजरत दीवान औलिया चिश्ती की दरगाह में आगामी 14 मार्च से शुरू होने वाले 141 वें अजीमुश्शान उर्स मुबारक के अवसर पर जवाबी कब्बालियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक एवं इंतिजामिया कमेटी के सदस्य महबूब आलम ने बताया कि 14 मार्च की रात में कब्बालों की महफ़िल में नसीम कौसर गया बिहार तथा साकिब अली साबरी फैजाबाद के द्वारा कब्बालियां पेश की जाएगी। जबकि 15 मार्च को की रात में मुराद आतिश बैंगलोर तथा नईम सलमान अजमेरी नागपुर के बीच कब्बालियां आयोजित होगी। 16 मार्च को कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन किया जाएगा।
What's Your Reaction?