रमजान के पहले जुमे में नमाजियों ने मुल्क की सलामती तथा खुशहाली की मांगी दुआएं
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) पवित्र माह रमजान के पहले जुमे को धर्मनगरी कालपी में आधा दर्जन से अधिक मस्जिदों में हजारों नमाजियों ने दुआओं के लिए हाथ उठाकर मुल्क एवं कौम की सलामती, तरक्की तथा खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।
नगर की शाही जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना नजमुल हुदा ने नमाज अदा कराई। ख़ानक़ाह शरीफ मस्जिद में मुफ़्ती-ए-शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती की इमामत में नमाज अदा की गई। नमाजियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पाक महीने रमजान शरीफ में अल्लाह अपने बन्दों पर रहमतें बरसाता है। एक नेकी के बदले 70 नेकियों का शबाब हासिल होता है। उन्होंने नमाज रोजा, जकात पर जोर देते हुए इस पर अमल करने का आव्हान किया। इसी प्रकार बड़ी मस्जिद में हाफिज अब्दुल कलाम, मुढ़िया गुम्बद मस्जिद में हाफिज दावर रजा, शुमान मस्जिद में कारी नूरुद्दीन की इमामत में नमाज अदा कराई गई। नमाजियों ने दुआ के हाथ उठाकर मुल्क में खुशहाली, अमन, चैन व सलामती की दुआएं मांगी। मखदुमिया मस्जिद रावगंज, तहसील मस्जिद के अलावा गुलौली की मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई।
What's Your Reaction?