जुम्मे की नमाज पर सख्त हुआ प्रशासन, नगर में किया पैदल मार्च

Mar 16, 2024 - 07:23
 0  38
जुम्मे की नमाज पर सख्त हुआ प्रशासन, नगर में किया पैदल मार्च

व्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन रमजान के प्रथम जुमे को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर जालौन में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने नगर में सुरक्षा बलों के साथ सड़कों पर पैदल गस्त किया  और लोगों से भाई चारा बनाए रखने की अपील की।  नगर जालौन शुरू हुए रमजान माह के प्रथम जुमे को नगर की शांति व्यवस्था परखने के लिए जिलाधिकारी राजेश पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे नगर जालौन में पहुंचे।  उन्होंने कोतवाली से होकर नगर की सड़कों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान वह कोतवाली रोड, तहसील रोड, झंडा चौराहा होकर तकिया मैदान पर पहुंचे। 

रास्ते में उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था को लेकर लोगों से जानकारी ली। तकिया मैदान पर जुमे की नमाज को लेकर जानकारी ली और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जालौन नगर हमेशा से ही शांत रहा है। सभी धर्म और संप्रदाय के लोग हमेशा से ही मिल जुलकर रहे हैं ऐसे ही शांति व्यवस्था आगे भी बनाए रखें। कहा कि किसी भी कानून को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह में न पड़ें। 

धार्मिक त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। सोशल मीडिया का भी सोच समझकर ही प्रयोग करें। यदि कोई शांतिभंग करने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ताकि ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम अगदंबाशरण दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह आदि समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow