मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित

Jun 20, 2023 - 17:36
 0  82
मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री ने  जनता को किया संबोधित

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के अभूतपूर्व 09 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण आयोजित विशाल जनसभा को उरई नगर के टाउनहाॅल मैदान में सम्बोधित किया। आज विशाल जनसभा में मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, मा0 प्रभारीमंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति, मा0 विधायक सदर श्री गौरी शंकर वर्मा, मा0 विधायक माधौगढ़ श्री मूलचन्द्र निरंजन, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रामेन्द्र सिंह बनाजी, मा0 सदस्या विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास के 02 लाभार्थी भगवान सिंह, लक्ष्मी व मुख्यमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थी मीना, रोशना को प्रतीकात्मक चाबी वितरण किया और बी0सी0 सखियों को डेमो चैक रू0 01 करोड़ की धनराशि भी वितरित की।

मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र में सुशासन, विकास और गरीब कल्याण के लिये समर्पित हैं। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनायें गरीबों, किसानों और नौजबानों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये लगातार प्रयास करने वाले भारत के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार के 09 वर्ष पूरे होने पर आज जालौन लोकसभा क्षेत्र की विशाल जनसभा में सबसे पहले आप सभी जनता जनार्धन का स्वागत करता हूं, आप सबको अभिनन्दन करता हूं, आप सबको प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था, मगर जब से 2014 में केंद्र में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार और प्रदेश में श्री योगी जी की सरकार आई है, पूरे देश में बुंदेलखण्ड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा चैमुखी विकास किये गये हैं, उन्होने 09 वर्षो को बेमिसाल बताया। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के लिये गरीबों का कल्याण प्राथमिकता बन गया है। उन्होने कहा कि आज घर-घर तक अनाज पहुंचता है, गरीब कल्याण अन्न योजना इसका साक्षात उदाहरण है, अन्त्योदय के सिद्धान्त से प्रेरित प्रधानमंत्री हमेशा गरीब, सेवा और समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गो को सशक्त बनाने के समर्थक रहे हैं, वंचित, उपेक्षित, कमजोर वर्ग के कल्याण से ही देश का कल्याण सम्भव है और प्रधानमंत्री जी अमृतकाल में वंचितों को सशक्तिकरण पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। केन्द्र में 09 साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों तथा युवाओ बेरोजगारों के लिये मसीहा बनकर आई है। युवाओं को रोजगार से लेकर किसानों को सम्मान निधि दे रही है, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनायें पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। इसके अलावा डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत यह पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार लोगों के लिए विकास का कार्य कर रही है, 50 करोड़ लोगों के जन धन योजना के तहत खाते खुलवाए है। 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है, इतना ही नहीं 220 करोड़ कोविड की डबल डोज लोगों को दी जा चुकी है। एक समय ऐसा था जब अमेरिका से वैक्सीन मंगानी पड़ती थी, मगर सरकार ने कोविड-19 की खुद वैक्सीन बनाकर लोगों को उपलब्ध कराई। अमेरिका सहित 95 देशों को वैक्सीन भेजी है, यह भारत की नई तस्वीर और तकदीर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद से ही गरीबों के घर में उजाला हुआ है। चार करोड़ गरीब परिवारों को आवास दिया है, एक समय बुंदेलखंड पानी के लिए तरसता था, मगर वर्तमान में बुंदेलखंड के लोगों को हर घर जल नल योजना के तहत पानी दिया जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों किसानों महिलाओं के सम्मान तथा लोगों को सुरक्षा देने का कार्य कर रही है, वहीं उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार आई है भ्रष्टाचारी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि जो भी वादे किए गए थे, चाहे धारा 370 हो, या राम मंदिर का निर्माण, उसे पूरा किया है। वर्तमान में समान नागरिक संहिता को भी लागू कराएगे।

जनसभा में संजीव श्रंगऋषि, पूर्व विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, जगदीश तिवारी उदयन पालीवाल, ब्रजभूषण, नागेन्द्र गुप्ता, अग्निवेश चतुर्वेदी, केशव सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow