प्रभारी निरीक्षक डकोर द्वारा बेतवा नदी के पुल से नदी के जलस्तर का किया स्थलीय निरीक्षण

Sep 13, 2024 - 07:38
 0  204
प्रभारी निरीक्षक डकोर द्वारा बेतवा नदी के पुल से नदी के जलस्तर का किया स्थलीय निरीक्षण

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई जालौन विहत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने पर प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान द्वारा आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को थाना डकोर के क्षेत्र के समीप हमीरपुर बॉर्डर के थाना चिकासी से पूर्व बने बेतवा नदी के पुल पर हमराही पुलिस बल के साथ पहुंच कर बेतवा नदी के जल स्तर का स्थलीय निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान नदी के पास रहने वाले ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा बाढ़ एक प्राकृतिक विनाशकारी घटना है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है उन्होंने ग्रामीणों से कहा आप सजग रहे और महिलाओं एवं बच्चों को नदी के किनारे से दूर रखें यदि कोई भी समस्या होती है तो आप तुरंत थाना डकोर पुलिस को सूचित करें प्रशासन आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान थाना डकोर द्वारा सभी हल्का प्रभारी एवं बीट कांस्टेबल आदि से कहा अपने-अपने एरिया ( हल्के ) मे बीट कांस्टेबल भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न तो नहीं हो रही यदि बाढ जैसी स्थिति हो तो तुरंत अवगत कराये किसी भी स्थिति में कोई हानि न होने पाए उन्होंने पुनः ग्रामीणों से कहा यदि बाढ़ की स्थिति बनती है तो आप लोग थाना डकोर पुलिस को सूचित करें थाना प्रशासन / थाना डकोर हर समय सेवा मैं तत्पर्य है

 इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान एवं उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार व उप निरीक्षक रामचंद्र हेड कांस्टेबल चालक विक्रम सिंह आदि हमराही मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow