एसीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) रविवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद भूषण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी का औचक निरीक्षक करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसीएमओ ने चिकित्सालय के प्रसवोत्तर केंद्र, इमरजेंसी सेवाएं तथा वार्डों का औचक निरीक्षण करके मरीजों के हालचाल जाने। वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात करके उपचार तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मौके पर मौजूद चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता तथा डॉ. शेख शहरयार, डॉ. विशाल सचान को निर्देशित किया कि वार्डों में भर्ती मरीजों की तादाद बढ़ाई जाए। एसीएमओ ने प्रसवोत्तर केंद्र के अभिलेखों तथा मरीजों को देखा। इस दौरान उन्होंने औषधि वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष, ड्रेसिंग रूम का निरीक्षण करते हुए एसीएमओ ने कहा कि शासन की योजनाओं को सुचारू रूप से चलाकर अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे तथा परिसर में स्वच्छता बनाये रखने पर जोर दिया।
What's Your Reaction?