मनरेगा भ्रष्टाचार में कोंच ब्लॉक अव्वल

Mar 19, 2024 - 17:02
Mar 19, 2024 - 17:03
 0  131
मनरेगा भ्रष्टाचार में कोंच ब्लॉक अव्वल

 कोंच जालौन भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना प्रधानों ने अपनी गरीबी मिटाओ योजना बना ली है एक मामला विकासखंड कोच के ग्राम अशुपुरा का है जहां मनरेगा योजना में 13 मास्टर रोल भरे गए हैं और दो कामों का होना दिखाया जा रहा है दोनों कार्य ग्राम पंचायत के हैं काम गुल खुदाई का है दूसरा मामला कोच ब्लॉक के ही छिरावली ग्राम पंचायत का है जहां 17 मास्टर रोल भरे गए हैं इसमें भी दो कामों का होना दिखाया जा रहा है इसमें करण सिंह के खेत से राधेलाल के खेत तक जलबाँध निर्माण दिखाया जा रहा है जबकि इसकी फोटो में कोई भी मजदूर नहीं दिख रहे हैं यहां के पंचायत मित्र और तकनीकी सहायक के द्वारा जो फोटो अपलोड किए गए हैं उन फोटो में कोई भी मजदूर काम करता हुआ नजर नहीं आ रहा है तीसरा मामला कोच विकासखंड की ही ग्राम पंचायत लौना का है जहां 11 मास्टर रोल भरे गए हैं जिसमें मनोज के खेत से लक्ष्मण के खेत तक गूल खुदाई का काम दिखाया जा रहा है अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब 17 17 मास्टर रोल भरे जा रहे हैं यानी 170 लोगों के लगभग लोग मजदूरी कर रहे हैं तो 1 महीने में लोगों की कितनी मजदूरी बनेगी अगर कायदे से इसमें भ्रष्टाचार की जांच की जाए तो करोड़ों रुपए के राजस्व का गोलमाल स्पष्ट दिखाई देगा लेकिन  ऐसा लगता नहीं है कि कहीं कोई जांच होगी क्योंकि हमाम के अंदर सभी नंगे हैं और तुम भी खाओ मुझे भी खिलाओ की नीति के तहत मनरेगा को अपनी कमाई का एक जरिया बना लिया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow