उधार सौदा न देने पर चाकू से किया हमला

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला सुभाष नगर निवासी राजेश राठौर पुत्र राम प्रकाश ने दिन शुक्रवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 22 मार्च 2024 समय करीब 10.30 बजे सुवह की है जब मै मुहल्ला भगत सिंह नगर स्थित अपनी किराने की दुकान पर बैठा था तभी मुहल्ले का ही निवासी साबिर पुत्र छुन्ना भट्यारा आया और उधार सौदा मांगने लगा जब मैने उधार देने से मना किया तो उक्त गाली गलौच कर मारने को दौड़ा तभी मेरा भाई बीच बचाव कराने आया तो उक्त ने भाई के चाकू मारा जिसे भाई ने हाँथ में पकड़ा जिससे हथेली में चाकू लग गया उक्त साबिर शराब पीकर आये दिन घटना करता रहता है हो हल्ला सुनकर पड़ोसी दुकानदार आ गए और उन्होंने बीच बचाव किया जाते जाते साबिर भविष्य में कट्टे से मारने की धमकी दे गया राजेश ने पुलिस से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






