विधुत विभाग ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

Aug 17, 2023 - 17:49
 0  132
विधुत विभाग ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

कोंच(जालौन) शासन के निर्देशानुसार बेहतर विधुत व्यबस्था उपभोक्ताओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश लगातार जारी किए जा रहे है जिस पर विधुत विभाग द्वारा अथक प्रयास करते हुए निर्वाद आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में दिन गुरुवार को विधुत विभाग से उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के नेतृत्व में जिले से आयी मीटर विभाग टीम प्रवर्तन दल टीम ने अपनी सुरक्षा बलों के साथ सुभष नगर आजाद नगर भगत नगर आदि में डोर टू डोर विधुत चैकिंग अभियान चलाया जिसमें मीटर त्रुटि पूर्ण पाए जाने पर करीब 2 उपभोक्ताओं के बिधुत मीटर उखाड़कर परीक्षण हेतु साथ ले गए और उनकी जगह पर नए विधुत मीटर लगा दिए चैकिंग के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने वताया कि शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर नगर में भी यह अभियान चलाया गया मेरा प्रयास है कि हर उपभोक्ता को निर्वाद रूप से विधुत आपूर्ति मिलती रहे और विधुत उपभोक्ताओं से अपील है कि वह समय से विधुत मूल्य जमा करें इस दौरान प्रवर्तन दल से जे ई आलोक खरे मीटर विभाग से जे ई पूनम वर्मा जे ई अंकित शाहिनी मीटर सहायक अभियंता निखिल जिंदल प्रभारी निरीक्षक जय सिंह नीलेश कुमार संजय कुमार अनार सिंह अनुज तिवारी राज कुमार टी जी टू प्रभूदयाल कुशवाहा सहित लाइन मैन कन्हैया सिंह धीरज कुशवाहा रिंकू राज कुमार अंशु अरविंद बाबा और पुलिस बल मौजूद रहा वहीं इस चैकिंग अभियान से विधुत चोरी करने वालों दहशत का माहौल देखने को मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow