नीमा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य तरीके से हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Sep 4, 2023 - 18:07
 0  76
नीमा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य तरीके से हुआ शपथ ग्रहण समारोह

पदाधिकारी अच्छा काम और नाम करें डॉक्टर आरबी जैन 

कोंच(जालौन) स्थानीय उरई रोड स्थित होटल आशीर्वाद के परिसर मे नेशनल इंट्रिग्रेड मेडिकल एसोसियेशन नीमा की नवीन कार्य कारिणी के पदाधिकारियो का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया इस शपथ ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि क्षेत्र के भाजपा विधायक मूल चन्द्र निरंजन विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा आर बी जैन भारतीय चिकित्सा परिषद झांसी के प्रोफेसर आर के निरंजन कोंच सी एच सी के निर्वतमान डा दिनेश वरदिया ब्रजेंद्र मयंक डा अभिलाषा सिंह व डा हरिमोहन गुप्ता आदि मंचस्थ रहे इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रजवलन के साथ हुआ इसके बाद नीमा के नवीन कार्य कारिणी के अध्यक्ष डा आलोक निरंजन उपाध्यक्ष डा दीपक सोनी मन्त्री डा संजीव निरंजन सह मन्त्री डा उपेंद्र निरंजन कोषाध्यक्ष डा प्रदीप अग्रवाल आडीटर डा अनिल झा मीडिया प्रभारी डा केशब निरंजन और प्रभारी प्रभारी डा विकास सिंह राठौर आदि ने आये हुए अतिथियों को माल्यापर्ण कर स्वागत किया और मुख्य अतिथि क्षेत्र के भाजपा विधायक मूल चन्द्र निरंजन ने नवीन कार्य कारणी के पदाधिकारियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर मुख्य अतिथि मूल चन्द्र निरंजन ने अपने सम्बोधन मे कहा की नीमा की यह कार्य करिणी मे युवा टीम है जो आगे चल कर अच्छा काम कर नाम करे उन्होंने कहा की कोंच मे जब कोरोना काल चल रहा था तब कोंच के नीमा से जुड़े डाक्टरो ने मरीजो को देखा और उनकी मदद की और जगह से अच्छा कार्य कोंच के हमारे डाकटरो ने किया जो तारीफ काबिल है उन्होंने नइ टीम को बधाई देते हूये कहा की उन्हे जब भी कोई जरूरत पड़े तो वह सदेव तेयार है नगर के जाने माने चिकित्सक डा आर बी जैन ने कहा की इस नीमा की टीम मे काफी ऊर्जा है और यह ऊर्जा संगठन को मजबूत करने मे लगाये और मरीजो की जो भी मदद हो सके करने का काम करे मेरा आशीष इस टीम को हमेशा रहेगा नगर पालिका परिषद कोंच के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा नीमा की इस शपथ मे नए पदाधिकारियो को अपना आशीर्वाद देते हुए कहां की बहुत खुशी की बात है की नीमा की शपथ हो रही है उन्होंने बधाई देते हुए कहा की जब भी कोई सहयोग की बात है तो वह करने के लिये तेयार है इस कार्य क्रम में भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य डा आर के निरंजन डा हरिमोहन गुप्ता शीलु पटेल पड़री डा दिनेश वर्दियां आदि ने अपने अपने विचार रखे इस अवसर पर डा सुशील तिवारी डा सुरेंद्र चोपडा डा पहलाद सिंह डा दिलीप अग्रवाल डा पीडी चन्देरिया डा आनंद शर्मा डा अजय तिवारी डा जितेंद्र सिंह डा अखिलेश निरंजन डा विनोद कुमारी गुप्ता डा ब्रज मोहन राठौर डा रवींद्र अग्रवाल डा जितेंद्र कुमार सिंह डा आनंद गुप्ता डा अशोक सुहाने डा निर्भय निरंजन डा अनुज निरंजन डा हर्ष गुप्ता डा अरुणोदय सिंह चौहान विकास पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे इस् कार्यक्रम मे बहुत ख़राब संचालन कर रहे डा दिनेश उदैनिया की बजह से शपथ ग्रहण समारोह मे मीडिया के लोग उनके संचालन को लेकर उठ खड़े हूये और कार्यक्रम स्थल से नाराज़ होकर चले गये l इस बात को लेकर आयोजक मण्डल में भी काफी गहरी नाराजगी देखी गई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow