किशोरी ने दादी व पिता पर लगाये गम्भीर आरोप

कोंच (जालौन) दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुहल्ला तिलक नगर निवासिनी आस्था गुप्ता पुत्री मनोज कुमार ने प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 18 अप्रैल 2025 को समय करीब 7 बजे की घटना है जब मै अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी तभी मेरी दादी उमा देवी पत्नी रामबाबू गुप्ता व मनोज कुमार गुप्ता पुत्र रामबाबू जो कि मेरे सगे पिता व दादी है मुझसे जबरन काम करने के लिए परेशान कर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और जोर जोर से चिल्लाने लगे और कहने लगे कि इसको घर से निकाल दो जैसे मैने इसकी माँ को निकाला था तो मैने इसका विरोध किया तो मेरी दादी डंडे से मुझे मारने पीटने लगीं जिससे मेरे शरीर मे चोटें आई हैं मेरी माँ का भी पता नहीं है कहां चली गयी है या उनके साथ कोई अनहोनी घटना हो गयी है उक्त लोग कह रहे थे कि तूं भाग जा नहीं तो तेरी माँ के पास पहुंचा दूंगा आस्था ने प्रभारी अधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर मेरी और मेरी माँ की जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
What's Your Reaction?






