होलिका अष्टमी को संपूर्ण पंचनद धाम क्षेत्र में फागों और जागरण पार्टियों की रही धूम साथ में हुआ फागोत्सव

Apr 3, 2024 - 17:51
 0  19
होलिका अष्टमी को संपूर्ण पंचनद धाम क्षेत्र में फागों और जागरण पार्टियों की रही धूम साथ में हुआ फागोत्सव

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया। पांच नदियों यमुना-चंबल सिंध पहूज और क्वांरी के पवित्र संगम पंचनंद धाम पर होलिकाष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें जगह-जगह जागरण पार्टियों के साथ-साथ फाग उत्सव मनाया गया।

 इसी के संदर्भ में जनपद के सुदूरवर्ती ग्राम बरबटपुर में रात्रि जागरण के साथ-साथ ग्राम जुहीखा में जबरदस्त फाग उत्सव के साथ-साथ ग्राम कचहरी में जनपद के भूतपूर्व प्रथम ब्लॉक प्रमुख विश्वनाथ सिंह सेंगर ने अपने गांव कचहरी में नवनिर्मित नगर कोटि देवी मंदिर पर बालाजी जागरण पार्टी द्वारा जागरण के साथ-साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र गौतम के साथ-साथ तीनों जनपदों से नामचीन हस्तियां जनपद जालौन जगमनपुर से पेट्रोल पंप मालिक के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक हस्तियां ने जागरण का आनंद उठाया वहीं जागरण पार्टी का विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित और आरती कर शुभारंभ किया गया जिसका भरपूर लोगों ने आनंद उठाया वहीं ग्राम जुहीखा में भी बड़े मंदिर पर बड़ी धूमधाम से बाहर से आए कलाकारों ने फागों का गायन कर लोगों को आनंद दिया और रंग उत्सव भी मनाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow