पंचनद धाम पर मौसम का दिखाई दिया अद्भुत नजारा

Jul 14, 2024 - 16:58
 0  27
पंचनद धाम पर मौसम का दिखाई दिया अद्भुत नजारा

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया। संपूर्ण राष्ट्र में एकमात्र धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक पांच पवित्र नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम क्षेत्र में आज सांझ ढलते ही अद्भुत नजारा देखने को मिला जब संपूर्ण क्षेत्र को घने कोहरे की चादर ने अपने आगोश में ले लिया जो लोगों के लिए कौतुगल का विषय बन गया।

 बताते चलें कि आज तीन जनपदों इटावा, औरैया और जालौन की सीमांतर्गत संपूर्ण देश में एकमात्र धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थल पंचनद धाम पर आज सांझ ढ़लते ही अद्भुत नजारा देखने को मिला जब संपूर्ण क्षेत्र को घने कोहरे की चादर ने अपने आगोश में ले लिया हमारे संवादाता वीरेंद्र सिंह सेंगर ने क्षेत्र का दौरा किया तो इस नजारे को देखा वहीं जुहीखा पुल से गुजरने वाले राहगीर अपनी-अपनी गाड़ियों को रोक कर पुल पर इस अद्भुत नजारे को अपने कमरे में कैद कर सेल्फियां भी लेते देखे गए कहा जा रहा था कि ऐसा नजारा इस समय मौसम में अभी तक कभी नहीं देखा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow