पूरे मार्च माह चले अभियान में 1,729 चालान व 193 वाहन हुये सीज
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई, जालौन। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा शासन व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुपालन में जनपद के विभिन्न स्थलों पर आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों जानकारी देते हुए सड़क पर लगे यातायात संकेतों के प्रति जागरुक किया गया और जो भी वाहन स्वामी,चालक मार्ग पर मोटर यान अधिनियम एवम् सम्बन्धित नियमावलियों एवम सड़क सुरक्षा नियमों व अन्य अभियोगों का उल्लंघन करते हुए पाए गए ऐसे 1729 वाहनों के विरुद्ध चालान व 193 वाहनों के विरुद्ध निरुद्ध की कार्यवाही की गयी।
दिनाँक 01 मार्च, 2024 से 31 मार्च, 2024 तक परिवहन विभाग जनपद जालौन के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा 1729 वाहनों के विरुद्ध चालान व 193 वाहनों के विरुद्ध निरुद्ध की कार्यवाही कर मासिक लक्ष्य रु0 102.00 लाख के सापेक्ष रु0 116.34 लाख प्रशमन शुल्क के रुप में जमा कराया गया, जो गत वित्तीय वर्ष के मासिक लक्ष्य की तुलना में 14.34 की वृद्धि को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त रु0 32.44 लाख कर के रुप में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा जमा कराया गया।
01 मार्च, 2024 से 31 मार्च, 2024 तक बिना नम्बर प्लेट के वाहन का संचालन करने के अभियोग में-254, बिना सीट बेल्ट के वाहन का संचालन करने के अभियोग में-252, बिना हेलमेट के वाहन का संचालन करने के अभियोग में-920, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में-92, मार्ग पर राँग साइड वाहन चलाने के अभियोग में-42, बिना बीमा के वाहन का संचालन करने के अभियोग में-330 चालान किए गए।
What's Your Reaction?