भूतपूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक संपन्न

Jan 9, 2024 - 17:10
 0  55
भूतपूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक संपन्न

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

इटावा।  जनपद के भूतपूर्व सैनिक संगठन की जनवरी माह की मासिक आज 07 जनवरी 2024 को संगठन के सदस्य श्री सर्वेश सिंह भदौरिया के आवास एकता कॉलोनी पर सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह भदौरिया ने सभी सदस्यों और बैठक में पधारे सदस्यों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा संयोजक श्री सर्वेश सिंह को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया, वहीं जिलाध्यक्ष ने नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई तथा उन्हें पीट पट्टिका और कैप पहनाकर स्वागत किया, उन्होंने अपने अभिभाषण में बताया कि यह सबसे पुराना संगठन है जो 1987 में रजिस्टर्ड हुआ और निरंतर भूतपूर्व सैनिकों के हित में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि पूर्व सैनिकों की सभी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष मासिक सैनिक बंधु मीटिंग में निस्तारित करवाई जाए। जिला सैनिक बोर्ड से भी बच्चों के लिए पूर्व सैनिकों के बच्चों के शिक्षण संस्थानो में प्रवेश के लिए प्रमाण पत्र बनवाए जाने, छात्रवृति तथा अन्य सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

 संगठन संरक्षक सुरेश सिंह भदौरिया जी ने संगठन के विस्तार और कार्य की सराहना की। जिलाध्यक्ष एवं संगठन के सभी पदाधिकारी ने संरक्षक कैप्टन सुरेश सिंह भदोरिया जी के 78वें में जन्मदिन पर केक काटकर दीर्घायु की शुभकामनाएं दी ।

मीडिया प्रभारी श्री भगवान दास शर्मा प्रशांत ने 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा तथा भव्य राम मंदिर निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए सभी सदस्यों से आवाहन किया कि 22 जनवरी को सभी लोग नजदीकी राम मंदिर में जाकर राम स्तुति कर दीपक प्रज्वलित करें । उन्होंने प्रभु राम पर अपनी रचना सुनाई।

संगठन के सदस्य हरपाल सिंह भदोरिया ने शहीदों के सम्मान में नई कोलोनियों के नाम और गलियों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया।

इस अवसर पर राकेश सिंह, हरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, उपेंद्र सिंह, विश्राम सिंह, महेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, शैलेंद्र भदोरिया आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow