बदलते मौसम तथा गर्मी से रोगियों की तादाद में हुई बढ़ोतरी

Apr 8, 2024 - 19:26
 0  32
बदलते मौसम तथा गर्मी से रोगियों की तादाद में हुई बढ़ोतरी

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) बदलते मौसम तथा गर्मी की दस्तक शुरू होते ही जुखाम, बुखार, खांसी के अलावा उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। निजी तथा सरकारी अस्पताल में रोगियों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोगों से बचाव करने के लिए डॉक्टरों ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है।

विदित हो कि इस साल ठंडक बहुत ही तेज रही, ठंडक के बाद गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस वजह से जुखाम, बुखार, खांसी तथा उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्साधिकारी डॉ. गोपाल जी द्विवेदी ने रोगियों तथा लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अपने आसपास पानी का जमाव न होने दे, जहां पानी का जमाव होता है वहां मच्छर पनपते हैं। सादा पानी का प्रयोग करें तथा ठंडी चीजें खाने से बचाव करें, मसालेदार व भारी भोजन न करें।अप्रैल का महीना शुरू होते ही भीषण गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है। चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार ने बताया कि हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, बाहरी चीजों को खाने से बचें, सलाद का भरपूर उपयोग करें। स्वास्थ्य खराब होने पर डॉक्टरों की सलाह पर ही दवाइयां को उपयोग करें। चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं तथा वार्डों की भी व्यवस्था है। ओपीडी के अलावा 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow