पं. दीनदयाल प्रदर्शनी एवं मकर संक्रांति मेले का हुआ शुभारंभ
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) बीते चार दशकों से कालपी में लगने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी तथा मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ हो गया है। एमएसवी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित मेले में आकर्षक झूले, सर्कस तथा रंग बिरंगी सामानों की दुकान से प्रदर्शनी गुलजार हो गई है। विदित हो कि मकर संक्रांति के अवसर पर चार दशक पहले सेठ रामस्वरूप लाल के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन करते रहते थें। उनके निधन के बाद मुन्नालाल गुप्ता के द्वारा प्रदर्शनी लगाने की जिम्मेदारी संभाली है। प्रदर्शनी संचालक मुन्नालाल गुप्ता ने बताया कि प्राचीन परम्पराओं के मुताबिक इस साल भी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी एवं मकर संक्रांति मेले में कई विभागों के विकास के पंडाल भी लगाए गए हैं तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
What's Your Reaction?