दो जनपदों को जोड़ने वाला पुल बना अवैध परिवहन का साधन रात और दिन अवैध बालू और लकड़ी का हो रहा परिवहन व्यापार

Apr 10, 2024 - 18:18
 0  22
दो जनपदों को जोड़ने वाला पुल बना अवैध परिवहन का साधन रात और दिन अवैध बालू और लकड़ी का हो रहा परिवहन व्यापार

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

जुहीखा औरैया:- जनपद औरैया और जालौन को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण जुहीखा पुल जो आजकल ओवर लोड गाड़ियों से अवैध परिवहन के कारण चर्चा का बिंदु बना हुआ है जहां से लगातार रात और दिन सैकड़ों गाड़ियों से बालू और जंगली लकड़ी का परिवहन कर व्यापार हो रहा है जिस पर संबंधित अधिकारी मौन बने हुए हैं जबकि अभी तक कई बार इसकी खबरों के माध्यम से अवगत भी कराया गया है।

बताते चलें कि विगत कई महीनों से जनपद के सुदूरवर्ती यमुना नदी के जुहीखा पुल पर अवैध लकड़ी एवं बालू का गाड़ियों के माध्यम से परिवहन कर व्यापार किया जा रहा है जिसकी कई बार खबरों द्वारा प्रचारित प्रसारित भी किया गया है लेकिन लकड़ी और बालू की तस्कर अभी भी स्वच्छंद होकर लगातार अवैध पर परिवहन करने में लगे हुए हैं जिससे सरकार को कहीं ना कहीं टैक्स चोरी कर चूना लगाया जा रहा है लेकिन संबंधित अधिकारियों की मिली भगत के कारण इस पुल से ओवरलोड गाड़ियों के निकलने से जर्जर स्थिति होती जा रही है और वह दिन दूर नहीं जब यह पुल अतिशीघ्र जीर्णोवस्था में आकर आवागमन के लिए बाधक बन सकता है और इससे इस पुल पर सवारी वाहनों और व्यक्तिगत वाहनों का निकलना भी बंद हो सकता है क्योंकि वर्तमान में अनेक जगह पुल की बेयरिंग कोट जगह जगह उखड़ चुका है और वह दिन दूर नहीं जब यह पुल भी आवागमन के लिए बंद करना पड़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow