भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वह रही भक्ति की रसधार

Apr 13, 2024 - 18:00
 0  93
भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वह रही भक्ति की रसधार

कोंच(जालौन) जीवन चेतन स्वरूप होने पर मोक्ष प्राप्ति आवश्यक है क्योंकि यही एक कारण है जो जड़ और चेतन में अंतर करता है जिसके लिए ईश्वर भक्ति परम् आवश्यक है इसी शाश्वत जीवन के लिए मुहल्ला तिलक नगर स्थित न्यू पुष्पा गार्डन नरिया में श्रीमद्भगवत कथा ज्ञान यज्ञ दिनांक 9 अप्रैल 2024 से गणेश पूजन उपरांत प्रारम्भ होकर दिनांक 15 अप्रैल 2024 तक अनवरत रूप से कथा व्यास आचार्य पं. मनोज चतुर्वेदी के द्वारा रसपान कराया जाएगा जिसमें दिन शनिवार को वाल चरित्र व गिरिराज पूजा की कथा का श्रवण आचार्य पं. मनोज चतुर्वेदी द्वारा कराया गया जिसे सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए और भागवत कथा के प्रेम में उनके हृदय में कथा व्यास द्वारा ऐसे भाव उत्पन्न किये गए कि श्रोतागण ईश्वर भक्ति में लीन होकर झूम उठे कथा में कथा व्यास द्वारा श्री कृष्ण की वाल लीला का बर्णन करते हुए बताया कि एकबार खेलते हुए वाल गोपाल ने मिट्टी खाली थी जिसकी शिकायत बड़े भाई बलराम ने मइया यशोदा से की तो मइया ने कान्हा का मुंह खोलकर देखा तो उन्हें समस्त ब्रह्माण्ड दिखाई दिया कृष्ण की इस लीला को देखकर माँ यशोदा आश्चर्य चकित रह गईं वहीं पूतना बध कालिया नांग और गोबर्धन पर्वत की कथाओं को भी कथा व्यास द्वारा बड़े ही मनमोहक ढंग से रसपान कराया गया उक्त कथा में परीक्षित की भूमिका में श्रीमती पुष्पा बिनोद कुमार हैं वहीं कार्यक्रम प्रबन्धन में सुनीता दीप कुमार अंजली रविन्द्र कुमार अल्पना नरेंद्र कुमार और मोहिनी संजय लगे रहे प्रवन्ध कर्ताओं द्वारा वताया गया कि दिनांक 15 अप्रैल 2024 को सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष कथा के उपरांत हवन व पूर्ण आहुति सम्पन्न होगी और दिनांक 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को भण्डारा महा प्रसाद दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होकर हरि इच्छा तक चलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow