संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परीक्षा में हुए सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैयाअजीतमल 15 अप्रैल स्थानीय इंस्पायर एकेडमी द्वारा आयोजित जीके प्रतियोगिता के सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि श्रीमान थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्री जनता इंटर कॉलेज के पूर्व अर्थशास्त्र प्रवक्ता श्री शिव प्रकाश दुबे द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया संस्था के डायरेक्टर आदर्श गुप्ता ने बताया कि उक्त जीके प्रतियोगिता में 500 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान प्रशस्त ने ग्रहण किया जिसे मुख्य अतिथि द्वारा टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर अभिषेक दीक्षित रहे जिन्हें साइकिल पुरस्कार रूप में दी गई। तृतीय स्थान पर अनीश जिनको स्मार्ट घड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। चतुर्थ स्थान पर दो प्रतिभागी रही कुमारी भूमि और कुमारी लक्ष्मी जिनको ₹1100 - ₹1100 देकर सम्मानित किया गया ।वहीं परीक्षा में सम्मिलित सभी बालक बालिकाओं में 70 छात्रों को क्रमशः अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालकों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में दोनों अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साथ ही में अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल हो ऐसी आशा की । इस कार्यक्रम में संस्था के सहयोगी सत्यम वर्मा, विकास शर्मा ,शिवांशु गुप्ता ,विमल ,प्रभाकर , अंशु आदि एवं कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कमल कोमल के द्वारा किया गया। अंत में संस्था के डायरेक्टर ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी बालक बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।
What's Your Reaction?