पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का सफेद बंदर लोगों का बना कौतूहल का विषय
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया। जनपद के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के एकमात्र अति महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक पवित्र महासंगम क्षेत्र के कुछ गांव में दुर्लभ प्रजाति का सफेद बंदर दिखाई दिया जो ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि देश के विशेष स्थानों पर पाया जाने वाला विशेष प्रजाति का सफेद बंदर इस समय प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के एकमात्र सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक, धार्मिक, और पौराणिक तीर्थ स्थल जो देश की पांच पवित्र यमुना, चंबल, सिंध पहूज और कुंवारी नदियों के महासंगम संगम पर स्थित ग्राम जुहीखा में विगत कुछ दिनों से दुर्लभ प्रजाति का सफेद बंदर डेरा डाले हुए है जो ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है तथा इसको देखने के लिए ग्रामीण एकत्रित होकर उसको बजरंगबली का साक्षात रूप समझकर तरह-तरह के व्यंजनों को खिलाकर अपने को धन्य समझ रहे हैं।
What's Your Reaction?