विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

Jul 1, 2023 - 18:29
 0  31
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

रोहित गुप्ता/सुरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव मुन्ना

उतरौला/बलरामपुर शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ अधीक्षक डॉ शोएब अहमद ने फीता काटकर किया। 

  क्षेत्र में विशेष संचारी अभियान जागरूकता रैली भी निकाली गई। डॉ शोयब अहमद ने बताया कि 31 जूलाई तक संचारी रोग- जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया ,खसरा, कोविड-19, टी बी आदि संक्रमण रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा 17 से 31 जूलाई 2023 तक दस्तक पखवाड़े में आशा आंगनबाड़ी के द्वारा घर-घर दस्तक के माध्यम से सभी घरों में बुखार, कोविड-19, मलेरिया, टी बी कुपोषित बच्चे आदि की पहचान कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। आशा, एएनएम को निर्देशित किया गया कि सभी अपने कार्य में साफ-सफाई व स्वच्छता के साथ टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करें जिससे संचारी रोगों को दूर किया जा सके।इस दौरान सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलवाया गया।  

बीसीपीएम त्रिलोकीनाथ, बीएमसी युनिसेफ राम शंकर यादव, स्टाफ नर्स अखिलेश पांडेय, संगीता, विनय तिवारी, अजीत, सुरेश कुमार,नीरज , राकेश कुमार,आशा गुप्ता, प्रीति, संतोषी, माला, प्रिया सहित अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow