उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार संग करीब आधा दर्जन गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण

Apr 24, 2024 - 18:41
 0  107
उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार संग करीब आधा दर्जन गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण

कोंच- विकास खण्ड कोंच के आधा दर्जन से अधिक गांवो में संचालित गौशालाओं का एसडीएम सुशील कुमार सिंह तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को ग्राम कूड़ा बरोदा बोहरा इमलौरी घमूरी जुझारपुरा की गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण किया वहां दर्ज गौवंशो के सम्बंध में सचिव वसीम खान से पुछतांछ की गौशाला के केयर टेकर से साफ सफाई एवं बीमार गौवंशो तथा मृत हो चुके उनकी संख्या जानी धूप से बचाव के लिए तिरपाल की ब्यबस्था देखी गांव के प्रधानों से भूसा दान यात्रा निकाले जाने को लेकर बात चीत कर गौवंशो के लिए चारा पानी एवं भूसा घर सहित आदि ब्यबस्थाए जांची जिसमें कमी थी उसे पूर्ण करने के अधिकारियों ने निर्देश दिए जिसके बाद गांवों में बने मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया जहां छोटी मोटी कमियां मिलने पर अध्यापकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow