भीषण गर्मी में प्याऊ नदारद, प्यास से तड़प रहीं पानी की टंकियां

Apr 25, 2024 - 17:32
 0  59
भीषण गर्मी में प्याऊ नदारद, प्यास से तड़प रहीं पानी की टंकियां

नगरपालिका के पैमाने में अभी गर्मी कम, जनता के प्रति पालिका उदासीन

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन) गर्मी का मौसम शुरू हो गया है लेकिन नगर पालिका प्रशासन के द्वारा अभी तक नगर में कहीं भी प्याऊ ना खोले जाने से लोगों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। पिछले 10-15 दिन से गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है लेकिन कालपी नगर मैं क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कालपी का मुख्य बाजार लगभग 50 से 60 गांव से जुड़ा हुआ है इन गांवों के लोग कालपी में अपने ट्रैक्टर एवं बाईको एवं गाड़ियों से खरीदारी करने आते हैं लेकिन जो लोग गांव से आते हैं यह लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। नगर पालिका के उदासीन रवैया के कारण यह लोग मजबूरीवश 20 रुपये की पानी की बोतल खरीद कर पीते हैं। काशीखेरा निवासी कल्लू यादव, सावरेन, जयरामपुर निवासी वीर सिंह, हरिराम, जयवीर महेवा निवासी गजेंद्र, सर्वेंद्र, इकबाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग अपनी घर के गृहस्ती का राशन लेने कालपी नगर में आते हैं लेकिन इस समय भीषण गर्मी होने के बावजूद भी नगर में कहीं भी प्यास बुझाने के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं है और हम लोग अपने जब से 10 से 20 रुपए खर्च करके पानी खरीद कर पीते हैं जबकि इस समय शादी विवाह की खरीददारी के लिए भी लोग नगर में आते हैं जिसको लेकर कालपी नगर में काफी भीड़ रहती है फिर भी नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नगर के मुख्य बाजार टरननगंज, खोया मंडी, आर्य कन्या चौराहा, दुर्गा मंदिर चौराहा, स्टेशन चौराहा आदि स्थानों पर अभी तक प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं इस संबंध में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने अवगत कराया है कि अभी मौसम ज्यादा गर्म नहीं है इसलिए अभी तक प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है फिलहाल नगर में जिन-जिन स्थानों पर भीड़ होती है उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है बहुत जल्दी उन स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी।

इसी प्रकार पिछले दो वर्ष पहले नगर पालिका के द्वारा नगर के 25 वार्डों मैं पीने के पानी के लिए सोलर पानी टंकी का निर्माण कराया गया था, जिसमें एक टंकी की लागत लगभग 3 लाख थी लेकिन नगर की ज्यादातर मोहल्ले में बनी हुई सोलर टंकी खराब पड़ी हुई है जिसमें मोहल्ले वासियों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या हो रही है। जिसमें प्रमुख रूप से मोहल्ला महमूदपुरा, रावगंज, काशीराम कॉलोनी, निकासा आदि मोहल्लों की सोलर टंकियां खराब पड़ी हुई हैं। महमूदपुरा सभासद राकेश यादव ने बताया कि हमारे मोहल्ले में जब से सोलर टंकी का निर्माण हुआ था तभी यह टंकी मात्र दो या तीन दिन चल पाई थी इसके बाद यह टंकी बंद पड़ी हुई है जबकि हम मोहल्ले वासी पानी के लिए उधर-उधर भटकते हैं और जबकि इसकी शिकायत नगर पालिका से लेकर तहसील में कर चुके हैं लेकिन यह पानी की सोलर टंकी अभी तक सही नहीं हो सकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow