स्वच्छता के मामले में नाकामयाब साबित हो रही नगर पालिका

Apr 30, 2024 - 18:33
 0  72
स्वच्छता के मामले में नाकामयाब साबित हो रही नगर पालिका

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन)। एक ओर देश व प्रदेश की सरकार स्वच्छता को लेकर गम्भीर है तो वहीं नगर पालिका स्वच्छता को लेकर लापरवाह दिखाई दे रही है। गंदगी के पटे नाले व नालियों की सफाई नहीं करायी जाती। नगर पालिका के अंतर्गत में बने नालों को समय पर साफ नहीं कराया जाता। नगर में गन्दगी के कारण टाइफाइड व डेंगू जैसी अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। नगर के मुख्य बाजार सब्जी मंडी, आलमपुर, शेल्टर होम के समीप, यमुना पुल के समीप, नई बस्ती राम चबूतरा, उदनपुरा, निकासा आदि स्थानों पर सफाई को सही रूप में नहीं कराया जाता है। जिस कारण नगर में गंदगी पनप रही है। फिलहाल नगर पालिका की सफाई व्यवस्था कागजों में ही दिखाई देती है।

शासन के निर्देश के बावजूद भी कालपी नगर पालिका का सफाई के प्रति रवैया उदासीन है। जबकि शासन की ओर से स्वच्छता अभियान एवं नालियों में छिड़काव करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कालपी नगर पालिका के उदासीन रवैया के कारण कालपी नगर में खानकाह शरीफ के सामने बना हुआ नाला कचड़े से पटा पड़ा हुआ है। मोहल्ला निवासी आरिफ जुबैद, सचिन, सभासद सुनील पटवा आदि लोगों ने बताया कि जरा सी भी बरसात अगर होती है तो इस नाले का पानी ऊपर से गलियों में बहने लगता है क्योंकि नगर पालिका के कर्मचारी इस नाले की सफाई महीने में एक या दो बार करने आते हैं इस नाले में हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है। वहीं खानकाह दरगाह के ठीक बगल में सर्विस रोड के किनारे कूड़ा पड़ा हुआ है, उसमें आवारा जानवर मुंह मार रहे हैं लेकिन नगर पालिका के बेपरवाह जिम्मेदार बंद कमरों में एसी का मज़ा लेने में व्यस्त हैं। नगर में बिखरी गन्दगी की तरफ जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है जबकि शासन के कठोर निर्देश है कि नगर में कहीं भी कूड़े का डंप नहीं होना चाहिए और इनको साफ करके वहां पर कलई चूना एवं दवाइयो का छिड़काव होना चाहिए लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत ना तो दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है ना ही नालों की सफाई की जा रही है। इसी तरह नगर स्थित बिजली घर रोड के किनारे बनी हुई नालियां भी कचड़े से पटी पड़ी हुई हैं। वहां पर रहने वाले अमरदीप पांडे, अंकित, सलीम, अमन आदि मोहल्ले वासियों ने बताया है कि नगर पालिका के कर्मचारी कभी कभार ही इन नालियों को सफाई करने आते हैं इसलिए कूड़े से नालियां पूरी जाम हैं और इससे मच्छर का प्रकोप बहुत अधिक है। इस संबंध में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने अवगत कराया की नालों की सफाई के लिए नगर पालिका में अलग से सफाई कर्मचारी नियुक्ति की गई हैं। जिन-जिन नालों की सफाई नहीं हुई है वहां पर तुरंत कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराई जाएगी, साथ वहां से निकलने वाले कचड़े को शहर से अलग डलवाया जाएगा, उन्होंने यह भी अवगत कराया की नगर में सफाई कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन सफाई की जा रही है लेकिन जहां भी कोई शिकायत मिलती है वहां पर कर्मचारियों को तुरंत भिजवाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow