एफएसटी टीम चेकिंग के दौरान वाहन 01,96,500 रुपये, अवैध कैश किया बरामद

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव में अनाधिकृत नगदी से लेनदेन ना हो इसके लिए भंय मुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध कैश और शराब आदि की बरामदगी के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में दिनांक 7-5-2024 को थाना चुर्खी पुलिस एवं एफएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कस्तूरबा तिराहा ग्राम चुर्खी के पास वाहन हुण्डई गाड़ी नंबर यूपी 78 DS 4500 को रोककर चेक किया गया तो उसमें बैठे प्रिंस/दिग्विजय पुत्र दीपेंद्र निवासी ग्राम भाल थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात एवं वाहन चालक शैलेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी चुर्खी जनपद जालौन के पास से 1,96,500/रुपये बरामद हुए हैं। जबकि उनके द्वारा मौके पर कैश के संबंध में कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। जग के संबंध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
What's Your Reaction?






