एक अभियान चला कर की जा रही है नगर के नाले नालियों की सफाई - सुनील राजपूत

रिपोर्ट ------ सोनू महाराज
कालपी जालौन भौगौलिक स्थिति से देखा जाये तो नगर इस हिसाब से बसा है कि कितनी भी वर्षा हो जाए पांच मिनट के बाद कहीं भी पानी भरा नजर नहीं आता परन्तु अवैध कब्जों और बगैर नक्सा पास कराए बनाए गये मकान जो नालों व नालियों को बन्द कर रहे है जिसके चलते कुछ हिस्सा में वहां वर्षा जल के भराव का कारण बन गया है जिनमें नगर की राम चबूतरा नई बस्ती तथा आलमपुर व टरननगंज गंज का आंसिक हिस्सा भारी बरसात में बाढ़ जैसे नजारे में बदल जाता है! पिछले वर्ष इन स्थानों के बासिन्दों के घरों में पानी भर रहा था जिसके चलते इन लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पडा़ था !
नव निर्वाचित पालिका अध्यक्षा अरबिन्द सिंह ने उक्त समस्या का संज्ञान लिया है और संम्बन्धित अधिकारियों को उक्त समस्या समाप्त करने के आदेश दिए है !
नगर पालिका सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि नगर मैं बड़े नालों की संख्या 8 से 9है तथा छोटे नालों की संख्या लगभग 20 है नगर में 1 सैकड़ा से अधिक नालियां बनी हुई है नगर पालिका के द्वारा अभी तक सभी नालों की सफाई नहीं हो सकी है नगर के बने हुए सभी मकानों का पानी नालियों से होते हुए सीधे यमुना नदी में जाता है नाले की सफाई करने के लिए नगर पालिका के द्वारा 20 सफाई कर्मी अलग से तैनात किए गए हैं जबकि 25 वार्ड की सफाई करने के लिए 146 सफाई कर्मी की तैनाती की गई है बीते कई दिनों से हो रही बारिश से नगर के कई नाले गंदगी के कारण चोक हो गए थे नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत ने आगे बताया कि नाला सफाई अभियान का काम शुरू कर दिया गया है नगर के ज्यादातर नालों में सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई की जा चुकी है उन्होंने बताया बाजार की नालियों को जिन दुकानदारों के द्वारा पटिया से पाट दिया गया है उनको हटाकर नाली की सफाई की जाएगी नगर के खानका शरीफ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की फोरलेन सड़क तथा ओवर ब्रिज के नीचे टेढ़ा मेढ़ा नाला बना हुआ है अभी मामूली बरसात मैं इस नाले का पानी रोड के ऊपर से निकलने लगा था तभी मोहल्ले निवासी राकेश, सतेंद्र ,प्रदीप आदि के द्वारा नगर पालिका में शिकायत की गई थी शिकायत के आधार पर सफाई निरीक्षक ने सफाई कर्मियों के द्वारा नाले की सफाई कराई गई इसी प्रकार मुख्य बाजार पचपिंडा देवी मंदिर नई बस्ती राम चबूतरा कसाईबाड़ा आदि नालों की नगर पालिका के द्वारा सफाई की जा चुकी है
अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव का कहना है नाले एवं नालियों की सफाई के लिए बरसात के महीनों में अलग से सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर ली जाती है उन्हीं सफाई कर्मियों की समय-समय पर ड्यूटी लगा कर नाले की सफाई कराई जाती है और नगर के ज्यादातर नालों की सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई की जा चुकी है फिर भी जिन नालों में पानी रुक जाता है नगर पालिका के द्वारा अलग से कर्मचारी को लगाकर प्रत्येक नाले की मानिटरिंग करने के साथ-साथ सफाई की जा रही है ! इस बार बरसात में कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी!
What's Your Reaction?






