घर के बाहर सड़क पर खडे़ वाहनों से लगता है जाम,राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन)
कालपी/जालौन नगर में हजारों की संख्या में चार पहिया आटो आपे व रिक्सा आदि हैं औसतन हर चौथे पांचवें परिवार के पास इस तरह का कोई न कोई वाहन है लेकिन सभी के पास इन वाहनों को घर के अन्दर पार्क करने की जगह नहीं है ! वहीं कुछ लोगों के पास जगह होने के बाद भी वहां पर वाहन नहीं रखना चाह रहे हैं एस में वह वाहनों को घरों के बाहर सड़क पर खडा़ कर रहे हैं !लोग पहले तो वाहनों को रात में खडा़ करते थे अब इसको आदत में सुमार कर ले रहे हैं !ऐसे में सड़क पर चार पहिया वाहन खडा़ होने के बाद मात्र बाइक ही निकल पाती है !यहां पर एक और बात करना चाहेंगे अधिकांश लोग आम रास्ते में अपने पालतू जानवर बांध देते हैं और मकान आदि निर्माण सामग्री गिट्टी बालू आदि भी सड़क पर डलवा लेते हैं ये भी अवरोध पैदा करते हैं ! जिसक़ो लेकर यदि सिकायत करें तो विवाद की स्थिति बनती है !ये हालात नगर के सभी वार्डों और मुहल्लों के हैं!जहा पर सड़कें चौड़ी हैं वहां तो लोगों को कम परेशानी होती है लेकिन सकरी सड़कों वाले स्थानों पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है !
यह समस्या अब आम हो गयी है आबादी व वाहनों की संख्या बढ़ रही है लोगों के पास पार्किंग नहीं है नगर में कोई ऐसी पार्किंग व्यवस्था की आवश्यक्ता है जहां लोग अपनी कार आदि वाहन पार्क कर सकें जिसका मासिक किराया भी लगे इसके लिए नगर पालिका को आगे आना चाहिए और पालिका तथा परिवहन विभाग मिल कर ऐसे वाहनों को चिन्हित करें जो सड़क पर खडे होते हैं ! जिस तरह देश प्रदेश के बड़े शहरों में दो पहिया और चार पहिया वाहन खरीदने के दौरान वाहन को खडा़ करने के लिए स्थान का ब्योरा देना जरूरी होता है ! यह जानकारी देने के बाद ही लोग वाहनों को खरीद सकते हैं इसके लिए जिन लोगों के पास स्थान नहीं होता वह आस पास की पार्किंग स्थल की सदस्यता लेते हैं!इसी तरह अब नगर पालिका क्षेत्र के नगरों में भी इस कानून को लागू करने की आवश्यकता है !
What's Your Reaction?






