मुहल्लों में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर किया जागरूक

Nov 23, 2023 - 19:05
 0  46
मुहल्लों में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर किया जागरूक

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश पर कालपी के अलग-अलग मुहल्लों में राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह की अध्यक्षता में शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान पालिका तथा शासन के द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया गया।

स्थानीय नगर के मुहल्ला रामचबूतरा नई बस्ती में आयोजित शिविर की अध्यक्षता करते हुए पालिका के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने कहा कि जनता के हितों के लिए घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार पारख परक लक्ष्मी प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, सोनिका फुटपाथ तथा रेहड़ी कारोबारी के लिए स्वनिधि योजना को चलाया जा रहा है। उन्होंने योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र लोगों से लाभ हासिल करने की के लिए आव्हान किया। उन्होंने बताया कि नगर के चतुर्मुखी विकास करने के लिए पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव एवं अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव के निर्देशन के अनुरूप योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन की योजना चल रही है। उन्होंने जनता से आवाहन किया के नगर को साफ सुथरा रखें। इसी प्रकार नगरीय सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने बताया कि मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइटों को जगह-जगह स्थापित कराया जा रहा है। हरीगंज, महमूदपुरा आदि मुहल्लो में भी शिविर आयोजित किए गए।शिविर में सभासद निजाम खान, खान बाबू, रवि राठौर के अलावा शिशुपाल सिंह यादव पप्पी, सरफराज बाबा आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

फोटो - शिविर में मौजूद सभासदों के साथ पालिका के अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow