साइबर क्राइम में तैनात हेड कांस्टेबल नें बच्ची कों ब्लड देकर निभाया फ़र्ज

May 12, 2024 - 18:07
 0  54
साइबर क्राइम में तैनात हेड कांस्टेबल नें बच्ची कों ब्लड देकर निभाया फ़र्ज

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई,जालौन। गंभीर समस्या से जूझ रही 12 वर्षीय बच्ची कों साइबर क्राइम में तैनात हेड कांस्टेबल नें खून देकर बचाई जान। उरई में स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में 12 वर्षीय बच्ची की जान बचाने के लिए रविवार कों खून की जरूरत पड़ी। बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे कालपी से रेफर कराकर रविवार को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को खून चढ़ाना बेहद जरूरी है तो वह भाग कर रात करीब दो बजे मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक गए, ब्लड मिला नहीं। तभी रविवार कों परिजन रक्तदाता की तलाश में भटक रहे थे। बी पॉजिटिव ब्लड कही मिल नहीं रहा था। तभी परिजन कों सामाजिक कार्यकर्ता शांति स्वरूप माहेश्वरी के बारे में बताया तो शांति स्वरूप महेश्वरी नें अपने फेसबुक पेज पर मरीज का परिचय डाल के ब्लड डोनेशन के लिए अपील की तभी सोशल मीडिया पर नजर साइबर क्राइम में तैनात हेड कांस्टेबल

आशुतोष गौतम राजकीय मेडिकल कालेज पहुँच कर 12 वर्षीय पायल बच्ची कों रक्तदान देकर जान बचाई। 

परिजनों नें आशुतोष गौतम कों धन्यवाद कहा। इससे गदगद परिजन आशुतोष गौतम को कभी फरिश्ता तो कभी गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बताते रहे। मनोज कुमार दीक्षित कालपी ने कहा कि जब वह खुद और रिश्तेदार भी काम नहीं आए तो आशुतोष गौतम बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर आए। वह आशुतोष गौतम को उम्र भर याद रखेंगे। पुलिस कैसी होती है, यह सबको बताएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow