रेलवे अंडरपास के जलभराव से आमजन परेशान, लोगों में आक्रोश

Jul 10, 2023 - 19:49
 0  183
रेलवे अंडरपास के जलभराव से आमजन परेशान, लोगों में आक्रोश

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी रेलवे अण्डरपास में जलभराव व कीचड से स्थानीय अधिवक्ता खफा है उन्होनें इस परेशानी से निजात पाने के लिए सिविल जज कालपी के यहां प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के खिलाफ वाद किया है जिसमें परेशानी के लिए क्षतिपूर्ति भी माँगी है।

स्थानीय निवासी तथा अधिवक्ता सन्तोष शुक्ला तथा अनिल पुरवार ने सिविल जज के यहां वाद किया है जिसमे उन्होने प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे को पार्टी बनाया है। इस दौरान उन्होने कहा है कि स्टेशन के पास स्थित रेलवे अण्डरपास से ही कालपी नगर का प्रशासन चलता है जहां सिविल जज के न्यायालय के साथ परगना मजिस्ट्रेट,तहसीलदार,पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय,रजिस्ट्री दफ्तर के अलावा कागज फैक्ट्री एरिया तथा तरीबुल्दा मुहल्लें का आना जाना है लेकिन रेलवे ने विस्तारीकरण के दौरान अण्डरपास की व्यवस्था बिगाड दी है जिससे वहां पर पानी बरसते ही कीचड के साथ जलभराव भी हो जाता है जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए रेलवे को आदेशित कर अण्डरपास का निर्माण व पक्की नाली का निर्माण कराया जाये तथा रोशनी व्यवस्था की जाये तथा असुविधा के लिए क्षतिपूर्ति भी दिलाई जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow