कार्यकर्त्ता बूथों में बस्ता पहुंचाने तथा बड़े नेता घरों में मिलने में रहे व्यस्त
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन चुनाव प्रचार बंद होने की वजह से रविवार को राजनीतिक दलों के चुनाव कार्यालयों से सभी पोलिंगो से सम्बन्धित अपने-अपने बस्तो को निष्ठावान कार्यकर्ताओं के पास पहुंचाते रहे ।जबकि विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता तथा पदाधिकारी क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों से घरों में जाकर मुलाकात कर रिझाने के लिए जुटे रहे।
दरअसल 18 मई की शाम को लोकसभा 2024 का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद विभिन्न दलों के नेता रविवार को क्षेत्र के असरदार व्यक्तियों के घरों में जाकर संपर्क करने के लिए जुटे रहे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव बालक सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष समर सिंह चौहान गुड्डू, अजीत यादव, हरमोहन सिंह यादव आदि घर घर जाकर के प्रभावशाली व्यक्तियों से मिलने जुलले के लिए जुटे रहे।कार्यालय प्रभारी कल्लू सिंह काशी खेड़ा सभी पोलिंग बूथों में कार्यकर्ताओं के पास बस्ता पहुंचने के लिए जुटे रहे। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष भारत सिंह यादव के मुताबिक नगर के सभी 44 बूथों में बूथ अध्यक्षों एवं जिम्मेदार पदाधिकारी के पास बस्ते पहुंचा दिए गए हैं। वरिष्ठ नेता रविकांत द्विवेदी, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ,पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान, विधायक पुत्र आशु चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, नवीन गुप्ता, ब्रह्म सिंह यादव, अरविंद राठौर, पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक बाजपेई, अतुल गुप्ता,संदीप शर्मा, श्री कृष्णा गौतम,भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजन सिंह चौहान क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों से घरों में मिलते जुलते रहे। इसी तरह बसपा के विधानसभा अध्यक्ष राजेश गौतम के द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथों में बस्ते पहुंच गए हैं। वरिष्ठ नेता दीवान अतीक सिद्दीकी, परवेज कुरैशी एडवोकेट, कृपा शंकर बाबू, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार आदि शीर्ष नेताओं ने घर घर जाकर लोगों से मिलकर बसपा को आशीर्वाद देने की कामना की है।
What's Your Reaction?