शौच के लिए गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत

Nov 29, 2024 - 07:14
 0  260
शौच के लिए गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत

के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन 

कालपी( जालौन ) गैर जनपद के नगर में रह रहे 30 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आकर घटना स्थल में दर्दनाक मृत्यु हो गई सूचना पाकर पहुंची पत्नी ने अपने पति को मृतक अवस्था में देखकर बुरी तरह से रोते हुए कोहराम मच गया।

खबर के अनुसार गुरुवार को सुबह 4 बजे 30 वर्षीय जीतू निषाद पुत्र गजराज निषाद निवासी कानपुर देहात थाना देवराहट ग्राम सलारपुर हाल निवासी आलमपुर में किराए पर रहकर सब्जी का व्यापार करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसकी शादी 4 साल पूर्व में हुई थी दो बच्चे भी थे अपने निवास से गुरुवार के दिन सुबह शौच क्रिया करने रेलवे लाइन पर पहुंचा वही काशीराम कॉलोनी के सामने 1274/4 पोल के समीप निकल रहा था उसी समय तेजी से निकल रही ट्रेन ने अपने चपेट में युवक को लेकर टक्कर लगने से मृत्यु हुई घटना की सूचना पाकर रेलवे चौकी पुलिस तथा कोतवाली कालपी पुलिस मौके में पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नगर वासियों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय उरई भेजा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow