जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ की स्क्रुटनी

May 21, 2024 - 18:30
 0  77
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ की स्क्रुटनी

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) 45- जालौन, भोगनीपुर, गरौठा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गावंडे केशोराव व जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विशिष्ठ मंडी कालपी रोड उरई में स्क्रूटनी की गई।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 45- जालौन, भोगनीपुर, गरौठा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अभिलेखों की जांच की गई, पीठासीन अधिकारियों की डायरी, मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर तैयार किए गए अभिलेखों, आंकड़ों की जांच व मिलान किया गया, इस प्रकार स्क्रूटनी कार्य पूर्ण कर लिया गया। इसके उपरांत स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, समस्त एआरओ सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बीजेपी से दिलीप कुमार, सपा से राजीव शर्मा, बीएसपी से भगवती शरण, निर्दलीय प्रेम लता वर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow