पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियो ने दी श्रद्धांजलि

May 21, 2024 - 19:17
 0  100
पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियो ने दी श्रद्धांजलि

कोंच (जालौन) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि मंगलवार को कोंच नगर के सरोजनी नायुडु पार्क में इंडिया गठबंधन ने मनाई. उनके समर्थकों ने बारी-बारी से स्व. राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी व सपा नगर अध्यक्ष अमित यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 33 वर्ष पहले राजीव गांधी शहीद हुए थे. उनका राजनीतिक जीवन बहुत छोटा लेकिन बेहद प्रभावशाली था. उन्होंने अपने पीछे अनगिनत विरासतें छोड़ीं जैसे 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने का अधिकार, पंचायतों और नगर पालिकाओं का संवैधानिक सशक्तीकरण, कंप्यूटर और टेलीकॉम युग में एक प्रमुख शक्ति के रूप में प्रवेश, सामाजिक चिंताओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग, भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रमों को मजबूत बनाने जैसे कदम शामिल हैं. उन्होंने असम, मिजोरम, त्रिपुरा और पंजाब में शांति स्थापना के लिए किए गए उनके प्रयासों का भी उल्लेख किया. ज्ञात हो कि स्व. राजीव गांधी की मौत तमिलनाडु में प्रचार के दौरान 1991 में एक बम विस्फोट में हुई थी. 33 वर्ष पहले 21 मई को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में उनकी हत्या की गई थी. आतंकी संगठन लिट्टे की एक महिला ने राजीव गांधी की हत्या की थी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow