थानाध्यक्ष एट के व्यवहार से क्षुब्ध अधिबक्ताओं ने की कार्यवाही मांग
कोंच(जालौन) वार एशोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरंजन ने दिन मंगलवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को सौंपते हुए बताया कि जिला जजी उरई की महिला अधिबक्ता श्रीमती सुमन गौतम के प्रकरण में थाना एट में अपनी माँ के विरुद्ध दर्ज मामले में गयी थीं जिसमें थानाध्यक्ष ने महिला अधिबक्ता के साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार करते हुए प्रताड़ित करने लगे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो थानाध्यक्ष ने उन्हें एवं उनकी माँ को पूरी रात थाने के अंदर बिठाए रखा और उत्पीड़ित व प्रताड़ित किया सुवह आकर जिला जजी उरई में सभी अधिवक्ताओं एवं जिला वार को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को बताया जिस पर जिला वार एशोसिएशन ने घोर निंदा की तथा वार एशोसिएशन कोंच भी थानाध्यक्ष एट के उक्त कृत्यों की घोर निंदा व भर्त्सना करता है और जिलाधिकारी से महिला अधिबक्ता के साथ थानाध्यक्ष एट ने जो दुर्व्यवहार किया है उसके लिए थानाध्यक्ष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर थाना एट से स्थानांतरण किया जाना न्यायहित में अतिआवश्यक है वार अध्यक्ष ने एस डी एम से मांग करते हुए कहा कि हमारा मांगपत्र जिलाधिकारी को भेजा जाए तथा थानाध्यक्ष एट के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर स्थानांतरण किया जाए इस दौरान बरिष्ठ उपाध्यक्ष कुल्दीप सोनकिया मंत्री दीनानाथ निरंजन उपाध्यक्ष उमेश व्यास विज्ञान सिरोठिया सन्दीप श्रीबास्तव बिनय गोयल अंकित कुमार संजय निरंजन अशोक तिवारी देवेश मिश्रा नवल किशोर जाटव रामहरि रमेश चन्द्र रामविहारी श्रीराम गुप्ता अवधेश नगाइच सहित तमाम अधिबक्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?