चिकित्साधीक्षक पर का लगाया झाँसा देकर नसबंदी कराने का आरोप

May 28, 2024 - 17:19
 0  97
चिकित्साधीक्षक पर का लगाया झाँसा देकर नसबंदी कराने का आरोप

कोंच(जालौन) हाटा स्थित कांशीराम कालौनी ब्लाक नम्बर 18/01निवासी सन्तोष कुमार वर्मा स्व.वाल किशुन ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै दिव्यांगता का शिकार हूँ और मेरी पुरुष नसबंदी बहला फुसलाकर पैसों का प्रलोभन देकर जबरजस्ती चिकित्साधीक्षक अनिल कुमार शाक्य द्वारा जिला अस्पताल उरई में करायी गयी थी तब उन्होंने 5 हजार रुपये मिलने की बात कही थी लेकिन 2 माह पूर्ण हो जाने के बाद भी मुझे न नसबंदी का प्रमाणपत्र मिला और न ही मुझे रुपये मिले जब मैंने चिकित्साधीक्षक से बात की तो उन्होंने मुझे अपमानित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल उरई जाओ कभी कहते हैं कि झांसी से डॉक्टर साहव आएंगे तब प्रमाणपत्र मिलेगा जबकि तबियत खराब होने के कारण मै दो तीन बार गश खाकर गिर गया हूँ और दो तीन बार उरई के भी चक्कर लगा चुका हूं सन्तोष कुमार ने एस डी एम से नसबंदी प्रमाणपत्र व रुपये दिलाते हुए अभद्र चिकित्साधीक्षक को दंडित किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow