अभिनेता को वास्तविक संतुष्टि थिएटर से ही मिलती - संजय

May 30, 2024 - 18:02
 0  65
अभिनेता को वास्तविक संतुष्टि थिएटर से ही मिलती - संजय

कोंच ( जालौन) कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई कोंच के संयुक्त तत्वाधान में गांधी नगर स्थित दरिद्र नारायण आश्रम में चल रही निःशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षक संघ नदीगांव के अध्यक्ष रामअनुग्रह गुर्जर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि रंगकर्म जनसंवाद का भी सशक्त माध्यम है इसके माध्यम से हम अपनी बात बेहद ही आसानी से हर तबके तक पहुचा सकते है फिर चाहे वो शिक्षित हो या अशिक्षित हो। आप सब गर्मी की छुटियो का सही उपयोग कर खुद की प्रतिभा को तराश रहे हो इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है आपके प्रशिक्षक भी साधुवाद के योग्य है कि वह इतनी गर्मी होने के बावजूद भी आपको निशुल्क निखारने का कार्य कर रहे है। 

वरिष्ठ रंगकर्मी एवं एवं मोहनदास जैसी फिल्मो में अपना अभिनय कर चुके अभिनेता संजय सिंघाल ने कहा कि सिनेमा पैसा कमाने का माध्यम हो सकता पर अभिनेता को वास्तविक संतुष्टि थिएटर से ही मिलती है। रंगकर्मी सिनेमा और जनता के बीच के लिए सेतु का काम करता है। इप्टा महासचिव साहना खान ने कहा कि रंगकर्मी में समस्त कलाओं का समावेश होता है। एक श्रेष्ठ कलाकार को न केवल अभिनय बल्कि गायन, वादन, मंच सज्जा, कोरियोग्राफी आदि की भी आधारभूत जानकारी होनी चाहिए।

इस अवसर पर राजीव अग्रवाल राजकुमार प्रजापति प्रांजुल प्रजापति अमन अग्रवाल सेंकी निशा अहिरवार राज चौधरी महाराज सिँह ज्योति रायकवार राधिका हर्ष राज राम आयुष रजक प्रमोद संध्या संतोषी अनन्या स्नेहलता अंकिता रौशनी गुड़िया प्राची सोनल आरती सागर अंकुश अभी आरोही खुशी बाबू मोनी राकेश अनुज सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे। संचालन कार्यशाला संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow