भागवत कथा व्यास पं श्री सुधीर कृष्ण शास्त्री श्री वृंदावन धाम को पगड़ी एवं पुष्पमाला प्रदान कर किया सम्मानित

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोच ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मवई ( एट ) में प्राचीन स्थल श्री बरुआ वाली माता मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के क्रम में आज सचिन उर्फ नीलू श्रीवास्तव निवसी ग्राम मवई द्वारा कथा व्यास पं श्री सुधीर कृष्ण शास्त्री ( श्री वृंदावन धाम ) से पधारे हुए व्याख्यात कथा वाचन का कथा मंच पर पगड़ी एवं पुष्प मला अर्पण कर श्रद्धा भाव से सम्मानित किया इसी क्रम में मंचासीन विद्वानों एवं ब्राह्मणो व श्री वरुआ वाली माता मंदिर पुजारीश्री डोलू बाबाआदि सभी का यथाशक्ति उपहार व पुष्प माला अर्पित कर सम्मानित किया गया इसी क्रम में श्री कथा व्यास जी ने श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से सुंदर-सुंदर झलकियां में श्री कृष्ण जन्म की कथा का प्रसारण किया कथा परीक्षत श्रीमती निर्मला पत्नी राघवेंद्र सिंह ठाकुर एवं समस्त ग्राम वासी व क्षेत्रवासियो ने बड़ी श्रद्धा भाव से कथा का श्रवण किया यह धार्मिक कार्यक्रम समस्त ग्राम वासी मवई एवं क्षेत्र वासियों के सानिध्य में चल रहा है इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा व्यास पंडित श्री सुधीर कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम एवं कथा पाठ करता पंडित श्री गौरव शास्त्री ददरौआ धाम व श्री बरुआ वाली माता मंदिर पुजारी डोलू बाबा एवं पंडित योगेश मिश्रा कथा परीक्षित श्रीमती निर्मला पत्नी राघवेंद्र सिंह ठाकुर मवई ऑर्गन वादक चंद्र प्रकाश शर्मा एवं तबला बादक अनूप परिहार पैड वादक साहब सिंह यादव एवं समस्त ग्राम वासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे
What's Your Reaction?






