सीओ कोंच ने किया कमांड, माकड्रिल के जरिए कराया दंगों से निपटने का अभ्यास

Jan 14, 2024 - 07:35
 0  92
सीओ कोंच ने किया कमांड, माकड्रिल के जरिए कराया दंगों से निपटने का अभ्यास

 जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के 0 )के श्रीवास्तव स्थान जालौन उत्तर प्रदेश

एट (जालौन) बलबा करने वालों को सावधान करने के लिए एट पुलिस ने दंगा मॉकड्रिल का अभ्यास यहां गल्ला मंडी एट में किया गया जिसमें यह बताने का प्रयास किया कि किसी भी दंगे की स्थिति से कैसे निपटना है। पहले बात, फिर वाटर कैनन और स्मोक बम, जब बात नहीं बनी तो गोलीबारी कर दंगाइयों पर काबू पाएं। पुलिस की दो टीमें बनाई गई थीं, एक टीम दंगाइयों की थी जिसमें महिला कांस्टेबलों को भी शामिल किया गया था।

 क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडे की अगुवाई में हुई इस रिहर्सल में नागरिक पुलिस, घुड़सवार पुलिस, फायर सर्विस, लाठी पार्टी, आंसू गैस, फायरिग पार्टी, वीडियो ग्राफी पार्टी, फर्स्टएड पार्टी द्वारा इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया गया।और क्षेत्राधिकारी ने कमांड करते हुए बताया कि किस तरह उग्रवादियों व अराजकता फैलाने वालों को शांत किया जा सकता है। गल्ला मंडी एट में कोतवाली एट पुलिस ने यह बलवा मॉकड्रिल किया जिसमें अराजक तत्वों द्वारा पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और उस पर काबू पाने के लिए नर्म से लेकर गर्म तक सारे उपाय अपनाए गए। माना जा रहा है कि यह रिहर्सल आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के दौरान किसी भी तरह की अराजकता करने की हिमाकत करने वालों से निपटने के दृष्टिगत हो सकती है क्योंकि इस मसले पर सरकार का कड़ा रुख और मंतव्य बिल्कुल स्पष्ट है। हर तरफ शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए इस तरह की रिहर्सल जनपद जालौन के सभी कोतवाली थानों में किया जाना है। इसी कड़ी में शनिवार को एट कोतवाली क्षेत्र में यह मॉकड्रिल किया गया है। इस दौरान क्षेत्रधिकारी कोंच उमेश कुमार पांडे ने सभी पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव उप निरीक्षक रुद्र कुमार तिवारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह व उप निरीक्षक पुत्तू लाल व दंगा नियंत्रण दल प्रभारी जयप्रकाश अग्निहोत्री एल आईं यू विभाग, व मार्क ड्रिल आदि का प्रदर्शन करते हुए कॉ 214 हरवीर सिंह व कॉ 1894 प्रवेंद्र कुमार एवं कॉ 919 बडेलाल व कॉ 1010 रोहित कुमार ( सदावस्त्रों )एवं कॉ 1954 मुलायम सिंह एवं कॉ 112 लायक सिंह व कॉ 916 शांति भूषण कॉ 251 लोकेंद्र सिंह व कॉ 1085 रविंद्र सिंहएवं कॉ 913 धर्मपाल व 161 अमित अवस्थी ( सादा वस्त्रों मे ) कॉ 921 राजकुमार ( सादा वस्त्रों ) व कॉ 915 शोरभ कुमार ( सादा वस्त्रों मे ) एवं कॉ 982 रवि सिंह व कॉ 270 विकास शाक्य ( सादा वस्त्रों ) म कॉ 1680 नेहा देवी ( सादा ) व म कॉ 780 वंदना यादव ( सादा ) व म कॉ 432 बवली चौहान एवं 734 भारती राजपूत व म कॉ आरती व जे 0 डी मुंशी (2) एवं डाक पैरोकार (3) आदि पुलिस परिवार मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow