कलेक्ट्रेट में आयोजित धरना का भीम आर्मी से कोई लेना देना नहीं-मंडल अध्यक्ष कमलेश सागर
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जनपद जालौन में दलित व पिछड़ा वर्ग के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में 11सूत्रीय मांगों को लेकर धरने के आयोजक सुशील चौधरी व कुलपति कुलकर्णी ने भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। जब इस की भनक भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष कमलेश सागर से बात की गयी तो उनका कहना था इस स्वयंभू नेताओं के धरना प्रर्दशन से भीम आर्मी का कोई लेना देना नहीं है।उन्होने यह भी बताया कि भीम आर्मी का अगर कार्यक्रम होता तो वह स्वयं और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होते।जब भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष से यह जानकारी ली गयी कि धरना प्रर्दशन में ज्यादातर लोग नीली तोलिया डाल कर भीम आर्मी के नारे लगा रहे थे जिस पर भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष कमलेश सागर का कहना था कि संगठन की नीली त़ोलिया कोई ब्यक्ति डाल सकता तो है मगर उसका भीमा आर्मी से कोई लेना नहीं है। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित धरना प्रर्दशन से भीम आर्मी का कोई लेना देना नहीं है जो लोग भीम आर्मी संगठन को बदनाम करने के लिए धरना प्रर्दशन कर भोलीभाली जनता को गुमराह कर धरना प्रर्दशन में बुलाया था इस बात की जानकारी संगठन के वरिष्ठ नेताओं को भी भेज दी गयी है जिससे संगठन बदनाम होने से बच सके।
What's Your Reaction?