जिला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से असंतुष्ट, पूर्व सैनिक संगठन ने खोला मोर्चा
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। जनपद औरैया की सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर बिजली घर के पास के रहने वाले रिटायर फौजी रामनरेश सिंह को उनके घर में घुसकर मारपीट करते हुये उनकी चार तोला सोने की छीन लेने की घटना कारित की गई, पीड़ित के साथ हुई मारपीट की आधी अधूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, घटना बाद से ही लगातार क्षेत्रीय पुलिस आरोपियों का बचाव करती आ रही है घटना के नौ दिन तक पीड़ित का मुकदमा नहीं लिखा गया, पीड़ित फौजी थक हार कर आईजी परिक्षेत्र कानपुर एवं अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन से लिखित शिकायत की जिसके बाद भी क्षेत्रीय पुलिस पीड़ित रिटायर फौजी रामनरेश सिंह के बिरुद्ध झूठा मुकदमा लिखकर आरोपीगणों के बिरुद्ध मुकदमा लिखकर खाना पूर्ति करते रहे, पीड़ित फौजी के अनुसार घटना की मुख्य भूमिका में एक भागवताचार्य जी महराज जिनका नाम अंकुश तिवारी सहित राजा तिवारी पुत्रगण आनन्द तिवारी व आनन्द तिवारी पुत्र नामालूम, छोटे पुत्र अशोक कुमार सर्व निवासीगण आनन्दम् कृपाधाम देवकली मन्दिर कस्बा खानपुर थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया, हिमांशू दुबे, आकांशु दुबे पुत्रगण छुन्ना दुबे निवासी ग्राम क्योंटरा थाना/कोतवाली औरैया जिला औरैया पपलेश बाथम, प्रवीन बाथम, पुत्रगण धर्मनारायण बाथम व धर्मनारायण बाथम पुत्र नामालूम निवासी 132 केवी बिजली घर के सामने खानपुर थाना/कोतवाली औरैया जिला औरैया के बिरुद्ध सदर कोतवाली औरैया में धारा 147,148, 452, 323, 504,506, 392 मुकदमा दर्ज किया है, जबकि आरोपियों के बचाव पक्ष में पीड़ित फौजी के बिरुद्ध धारा 452, 323, 504, 336 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है, सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है क्षेत्रीय पुलिस आरोपियों पर लगी लूट की धारा 392 को बिबेचना में हटाने की तैयारी में लगा है, वहीं दूसरी ओर पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष गिरेन्द्र सिंह परिहार अपने कई अन्य पदाधिकारियों के साथ औरैया की न्यायप्रिय बताई जाने वाली पुलिस अधीक्षक चारु निगम से मुलाक़ात करते हुये घटना स्थल के सीसीटीवी बीडियो देखकर पीड़ित रिटायर फौजी रामनरेश सिंह को न्याय दिलाने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी, परन्तु जिले की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक को सायद क्षेत्रीय पुलिस ने पहले से ही उन्हें भर्मित कर दिया था जिससे उन्होंने पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, जिससे वह जिला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से अंतुष्ट होकर पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यहाँ जाकर शिकायत करने की बात कही है, वहीं पीड़ित राम नरेश सिंह के द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन से की गई शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक के यहाँ पीड़ित को ब्यान के लिये बुलाया जिन्होंने पीड़ित की व्यथा सुनकर घटना स्थल के सीसीटीवी बीडियो को संज्ञान में लेकर पीड़ित को निष्पक्ष न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुये पीड़ित के जख्मो पर मरहम लगाने जैसा कार्य किया जहाँ एक ओर जिला भर की पुलिस ने पीड़ित को दुत्कार कर भगा दिया वहीं दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित मौखिक लिखित ब्यान व घटना के सीसीटीवी वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की बात कही है।
What's Your Reaction?