ग्राम पड़री में आंगनवाड़ी केन्द्र ( 2 ) पर हुआ ड्राई राशन का वितरण
कोंच (जालौन) कोंच क्षेत्र के ग्राम पडरी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर में दिन बुधवार को पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों को सरकार के द्वारा ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम संचालित किया गया इस क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के तहत ग्राम पंचायत पडरी में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर जय मां गायत्री सहायता समूह के द्वारा प्राप्त हुए ड्राई राशन जिसमें चने की दाल दलिया रिफाइंड तेल का वितरण किया गया जिसमें 6 माह से 3 वर्ष के बच्चो को एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चो को और गर्भवती महिलाओं को तथा कुपोषित बच्चों को सरकार के दिशा निर्देश पर वितरण किया गया इस अवसर आंगनबाड़ी सीमा सचान, सहायिका गंगा देवी , सफाई कर्मी सुनीता ठाकुर दास,सहजाद, बब्बू राजा, रामलाल,कौशल पटेल,सहित महिलाएं उपस्थित रही।
What's Your Reaction?