सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन

Jun 16, 2024 - 07:50
 0  85
सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन

जालौन। स्थानीय गेस्ट हाउस में सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 21 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं। समारोह में मुख्य अतिथि सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव व विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संतोष सिंह यादव ने वर वधू को डिनर सेट व वस्त्र भेंट किए। 

 सर्वजातीय सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह से अनावश्यक खर्च पर रोक लगती है। इसलिए सामूहिक विवाह को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संतोष यादव कहा कि सामूहिक विवाह समाज के लिए एक स्वस्थ प्रक्रिया है। वर और वधू पक्ष दोनों को ही इससे सहूलियत होती है। इसलिए सामूहिक विवाह के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। लोगों को इस प्रयास के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान 21 जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। वहीं, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने वर व वधू को डिनर सेट व वस्त्र भेंट किए। इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह यादव, सुंदर सिंह दीवान कठेरिया, बादाम सिंह यादव, डॉ. पुनीत कुमार मोनू यादव, छत्रपाल सिंह कठेरिया, कार्यक्रम संयोजक रोहित प्रताप सिंह, प्रदुम्न यादव, विशाल यादव, अजय कुशवाहा, राहुल, अनिल कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow