अवैध कार्य व अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर- एस ओ योगेंद्र पटेल

संतोष निरंजन
संपादक आजतक मीडिया
रामपुरा ,जालौन। तहसील क्षेत्र के थाना रामपुरा में थानाध्यक्ष के स्थानांतरित होने पर उनकी जगह पर आए थानाध्यक्ष योगेन्द्र पटेल ने चार्ज ग्रहण करते हुए बताया कि उनकी सेवा की शुरूआत पीएसी बल से हुई वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी थी। वहीं पूर्व में डकोर,गोहन,कोटरा, कैलिया,रेंढर थानों में थानाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी रही। जनपद जालौन के पूर्व सुलतानपुर हरदोई आदि जनपदों में भी सेवा रही है।
ग्रह जनपद फतेहपुर बताया एक सवाल के जबाव में उन्होने बताया कि वह अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे उनके घर जेल भेजेगे किसी भी नागरिक को कोई परेशानी हो वह बताए समस्या का समाधान होगा अवैध परिवहन अवैध खनन जुआ सट्टा शराब नहीं हो दिया जाएगा सभी नागरिक शांति व्यवस्था कायम रखें ऐसा कोई काम न करें जिससे कि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।
What's Your Reaction?






