सामाजिक सद्भाव हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न

Feb 8, 2024 - 19:58
 0  18
सामाजिक सद्भाव हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न

अमित गुप्ता

रामपुरा ,जालौन। रामपुरा क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर गुरूवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ ।जिसमे लोगों से थाना क्षेत्र के माहौल को सदभाव पूर्ण बनाये रखने की अपील की गई। 

रामपुरा थाने मे एसएचओ भीमसेन पोनियां की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी वर्ग के लोगो से सामाजिक सद्भावना बनाए रखने की अपील की गई । जिला प्रशासन जनपद के साम्प्रदायिक माहौल से शायद सन्तुष्ट नही है । परिणाम स्वरूप अयोध्या राम मंदिर व काशी ज्ञानवापी से संबंधित घटनाक्रम के वाद वेहद ऐतिहात बरती जा रही है आलम यह है कि एक पखवाडे में दो बार थाना रामपुरा में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ है। आज गुरूवार को कल शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के पूर्व बैठक आयोजित हुई जिसमे मौजूद विभिन्न धर्मो के लोगों से क्षेत्र के सामाजिक साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी एसएचओ भीमसेन पोनियां ने कहा कि कानून व्यवस्था विगडने का असर आम जनता पर पडता है इसलिए जनहित में व्यवस्था बनाये रखना पुलिस के साथ जागरूक लोगो की भी जिम्मेदारी है। एसएचओ पोनियां ने उपस्थित प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने गांव पंचायत में धार्मिक स्थल एवं महापुरुषों की मूर्तियों के आसपास सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा दें जिससे किसी उपद्रवी के षडयंत्रकारी मंसूवे सफल न हो सके। इस दौरान क्षेत्रीय समाजसेवी विजय द्विवेदी ने कहा कि ऐसे माहौल से गांव व क्षेत्र की आम शोहरत भी बिगडती है जिसका दंश हम सब लोगों को वर्षो भोगना पडता है । इस मौके पर नगर के दोनो धर्मो के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे और प्रशासन को आश्वस्त किया कि रामपुरा थाना क्षेत्र का माहौल खराब नही होगा।इस मौके पर जगम्मनपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह , प्रज्ञादीप गौतम प्रधान जगम्मनपुर, नरसिंह सेंगर प्रधान गुढा,मनोज सिंह प्रधान भिटौरा, सत्येंद्र राठौर प्रधान हिम्मतपुर, भानुप्रताप सिंह प्रधान उदोतपुरा जागीर,अंकित सेन , हाजी सब्बीर अली,गोपी प्रजापत,यूनिस खां,नबाबसिंह बेनीपुरा, अब्दुल सत्तार, मुहम्मद खुर्शीद , बृजेश पंचायत सहायक,योगेश मीडिया आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow