पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु 26 पर हिस्ट्रीशीट की कार्यवाही

Jun 16, 2024 - 18:18
 0  132
पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु 26 पर हिस्ट्रीशीट की कार्यवाही

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन जनपद जालौन में एसपी ईरज राजा के कुशल निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जालौन पुलिस द्वारा अपराध/ अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु 26 अपराधियों जिनके विरुद्ध लूट/पुलिस मुठभेड़ जैसे अपराध पंजीकृत हैं उनकी हिस्ट्री शीट खोली गई है। 

जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हेतु कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही साथ अपराधियों की नियंत्रण निगरानी किए जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों में कुल 26 अपराधियों के विरुद्ध लूट पुलिस मुठभेड़ जैसे अपराध पंजीकृत हैं उनकी हिस्ट्री शीट होली गई है जनपद संबंधित थानों द्वारा निरन्तर निगरानी रखी जा रही है 1-कोतवाली उरई 09 -2 कुठौन्द 01 -3 रामपुरा 03 -4 कोच 04 -5 माधौंगढ़ 02- 6 जालौन 01 -7 चुर्खी 04 -8आटा 02 है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow