नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में 27 करोड़ रुपए नगर विकास के 8 प्रस्ताव पारित

Jun 16, 2024 - 18:21
 0  96
नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में 27 करोड़ रुपए नगर विकास के 8 प्रस्ताव पारित

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)।

कालपी/जालौन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका सभागार में सम्पन्न हुई की जाएगी। मीटिंग में नगरीय विकास से संबंधित 9 प्रस्तावो को पारित किये गये।। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।

दोपहर तीन बजे उपस्थित सभासदों के समक्ष पालिका की बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला तथा एकाउंटेंट हर भूषण सिंह चौहान ने प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। नगर पालिका का आय-व्यय बजट 2024-25 को प्रस्तुत किया गया । वर्तमान वित्तीय वर्ष का 27 करोड़ 60 लाख 61 हजार रुपए का बजट पारित किया गया। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष का अवशेष 9 करोड़ 35 लाख 11 हजार रुपए की रकम अवशेष थी।

बैठक में मासिक आय व्यय का लेखा माह जनवरी, फरवरी मार्च अप्रैल मई 2024 को पारित किया गया।

नगर में स्वकर प्रणाली लागू किये जाने हेतु प्रस्तावित गृहकर उपविधि 2024 की अनुमति बावत प्रस्ताव पारित किया गया।तथा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का माह मार्च से जून 2024 का पारिश्रमिक भुगतान के अनुमोदन किया गया बैठक में नगरीय विकास के प्रस्तावों में अंतेष्टि स्थल विकास योजना के अंतर्गत निकाय के अंतेष्टि स्थल के निर्माण, कान्हा गौशाला व बेसहारा पशु आश्रय स्थल के निर्माण कार्य को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया । नगरीय प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर में स्ट्रीट लाइट में चेंज ओवर व नई केबिल डलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कपिल शुक्ला, सुनील पटवा, बरकत अंसारी, अतुल सिंह चौहान, कमलेश कुमारी, रियाजुल हक, पप्पी यादव, शशि गुप्ता, खान बाबू, नंदिनी जाटव,रज्जू खान,बालू, कमलेश यादव, भाग्यश्री, रईसा खातून, गीता पाल, पप्पू खान, नंदनी जाटव, अमरीश अग्रवाल, विनीता देवी, इकबाल अहमद एड., राजू शेख, निजाम खान, लाला खान,आशू यादव ,शिवम् यादव आदि सभासदों ने विचार प्रकट किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow