अक़ीक़दमंदो ने दरगाह में चादर चढ़ाकर मांगी दुआये
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कस्बे में स्तिथ हजरत अनवर अली शाह बाबा दो दिवशीय उर्स जबाबी क़व्वाली के साथ संपन्न हो गया,उर्स में आये जायरीनों ने बाबा की दरगाह में चादर चढ़ाने के बाद मशहूर कव्वालों की क़व्वाली का लुफ्त उठाया,जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
गौरतलब है कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी हजरत अनवर अली शाह बाबा का सालाना उर्द बड़ी ही शानो शौकत से मनाया गया जिसमें दूर दराज से आये कव्वालों ने शमा बँधा,क़व्वाली के आयोजन के दौरान दिल्ली से चलकर आये गुलाम वारिस ने अपना कलाम मेरा रंज गम भुलाकर,मुझे हर खुशी मिली है,पढ़कर खूब वाहवाही लूटी,वही स्टेज में दूसरी तरफ अजमेर राजस्थान से चल कर आये मशहूर फनकार क़व्वाल नौशाद शोला ने अपने कलाम मै अली का गुलाम मुझे कोई गम नही पढ़कर,लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया,इस दौरान कमेटी के सदस्यों द्वारा कव्वालों को फूलमाला पहनाकर उनको सम्मानित किया गया
उर्स के दौरान सजाया गया मेला
कदौरा/जालौन,बाबा के सालाना उर्स के दौरान बाहर से आये दुकानों से मेले में भरपूर रौनक देखने को मिली,जिसमे बच्चो के मनोरंजन के लिये झूला,खिलौने,एवं महिलाओ के लिए विशेष दुकाने भी लगाई गई
सारी रात चला लंगर
कदौरा/जालौन,बाबा के उर्स के दौरान विशाल लंगर का भी इन्तिजाम किया गया जिसमें बाहर से जायरीनों ने रात भर कमेटी की ओर से लंगर चलता रहा
इस दौरान,कमेटी अध्यक्ष रानू मंसूरी, उपाध्यक्ष सोहेल बेग,इदरीस नन्ना,अब्बास खान,सापा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर,हाजी अजहर बेग,मुराद बक्श,नगर अध्यक्ष विलाल अली, रहीस खान,शाने रजा,बब्लू मंसूरी, अली,शोले,रंजे,नौशाद,आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?